मशीन नहीं पकड़ रही फिंगर प्रिंट, सरकारी राशन के पड़े लाले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शासन द्वारा खाद्यान्न का शतप्रतिशत वितरण खाद्यान्न का वितरण पीओएस मशीन द्वारा किया जा रहा है। लेकिन पीओएस मशीन द्वारा उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट न पकड़े जाने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। खाद्यान्न न मिलने उपभोक्ता को परेशानी हो रही है। नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण हेतु राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन लगाई गई हैं जिनसे खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण किया जायेगा। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में समस्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में ग्राहकों को राशन (गेहूं, चावल, दाल) आदि का वितरण किया जा रहा है। वार्ड नंबर 31 के पार्षद सौरभ नौडियाल ने बताया कि वार्ड में स्थित काफी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में ग्राहकों के अंगूठे का मिलान पीओएस मशीन से नहीं हो रहा है। जिस कारण उनको राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड ऑनलाइन होने के बावजूद भी अंगूठें का मिलान न होना चिंता का विषय है। वर्तमान समय में लॉकडाउन की स्थिति मेें ग्रामीणों को राशन के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद विपिन डोबरियाल, पार्षद अनिल नेगी ने बताया कि उनके वार्डों में स्थित सस्ते गल्ले की दुकानों में भी पीओएस मशीन द्वारा उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट न पकड़े जाने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक करन क्षेत्री ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे है वह आधार मोडिवेफिकेशन कराये और राशन कार्ड मोडिफिकेशन फार्म भरकर कार्यालय में जमा करवाये।