2022 से अब तक नहीं हुआ मशीनों का संचालन शुरू
नई टिहरी : नगर पालिका परिषद नई टिहरी ने कूड़ा प्रबंधन के लिए हल्द्वानी की उत्तरांचल ट्रेडर्स से खरीदी गई मशीनों के संचालन में लापरवाही पर फर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पालिका का आरोप है कि फर्म ने 2022 से अब तक मशीनों का संचालन शुरू नहीं किया, जिससे कूड़ा सेग्रीगेशन का काम ठप हो गया है। पालिका ईओ संजय कुमार ने बताया कि जेम पोर्टल के जरिए दिसंबर 2021 में निविदा प्रक्रिया के तहत फर्म को होरिजेंटल कॉम्पैक्टर, ट्रोमल मशीन, ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन सहित अन्य उपकरणों की आपूर्ति और संचालन का ठेका दिया गया था। फर्म ने अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया। पालिका ने फर्म को 35.02 लाख रुपये का भुगतान भी किया है, बावजूद मशीनों का संचालन शुरू नहीं किया गया। पालिका ने फर्म को कई नोटिस दिए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब फर्म की जमानत राशि जब्त करने, अवशेष भुगतान रोकने और उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पालिका का कहना है कि कूड़ा सेग्रीगेशन कार्य बाधित होने से उसकी छवि खराब हो रही है और समस्या का शीघ्र समाधान आवश्यक है। थानाध्यक्ष अजय जाटव ने बताया कि पालिका की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)