विश्वकर्मा दिवस पर टीएचडीसी में मशीनों की पूजा की
नई टिहरी : विश्वकर्मा दिवस पर इंजीनियरिंग और मैकेनिकल संस्थानों में मशीनों, अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की गई। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा से देश की प्रगति और खुशहाली की कामना की गई। टीएचडीसी इंडिया भागीरथीपुरम में पूजा-अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। मंगलवार को टीएचडीसी इंडिया की टिहरी इकाई में ओएंडएम विभाग की ओर से विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। अधिशासी निदेशक एलपी जोशी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना की मशीनों का पूजन कर टीएचडीसी की प्रगति बताई गई। विश्वकर्मा भगवान से टीएचडीसी द्वारा देश के चहुंमुखी विकास को डायवर्सिफाइड एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों में सफलता और सभी कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस मौके पर जीएम विजय सहगल, एजीएम आरएस राणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)