मॉडल के रूप में विकसित होगें प्राथमिक विद्यालय
जयन्त प्रतिनिध।
पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 211 प्राथमिक विद्यालय है। हर विद्यालय को विकसित कर, बच्चों का शिक्षा
में सर्वागीण विकास हेतु सुगम बना रहे है। जिसमें भवन मरम्मत कार्य से लेकर, पेयजल, शौचालय, कक्षा कक्ष, रंग रोहण, क्रीडा स्थल एवं अनुकूलित वातावरण हेतु
पेटिंग आदि कार्य किये जायेगें। प्रत्येक विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित किये जायेगें। जिसमें शिक्षा अधिगम की बेहतर वातावरण हेतु समुचित सुविधा मुहैया
कराई जाएगी। इन कार्यो के लिए धनराशि की व्यवस्था अलग-अलग मदों से की गई है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार पौड़ी में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को शिक्षा विभाग की बैठक
ली। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता युक्त सुधार लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से क्रमवार उनके
क्षेत्रान्तर्गत शिक्षा व्यवस्था एवं विद्यालय भवनों की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि ऐसे विद्यालय जो जीर्णशीर्ण है जहां छात्रों को पठन-पाठन में
असुविधा हो रही है तत्काल पुर्ननिर्माण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिस हेतु उन्होंने राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण कराने हेतु जिला
शिक्षा अधिकारी बेसिक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का
गंभीरता पूर्वक पालन करें। कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेगें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सिंचाई अतर सिंह असवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष
संपत सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिह रावत कुट्टी भाई, अध्यक्ष राठ विकास अभिकरण शंकर सिंह रावत, उप
वन संरक्षक आकाश वर्मा, प्रभारी सीडीओ/परियोजना प्रबन्धक एसएस शर्मा, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक केएस रावत, डीईएसटीओ संजय
शर्माा एवं खिर्सू, पाबौ, थलीसैण ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।