आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा लगातार सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म की शानदार सफलता ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को अब सफलती की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फ्रैंचाइजी बना दिया है। इस यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया, मुंजा और स्त्री 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें फ्रैंचाइजी के सभी मुख्य किरदार—श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन और आयुष्मान खुराना नजर आए। पोस्टर पर लिखा, 1500 करोड़ रुपये। कैप्शन में लिखा, चंदेरी से चांद तक, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का यह सफर हमेशा याद रहेगा। 1500 करोड़ के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। थामा सिनेमाघरों में चल रही है।
थामा की रिलीज के बाद, एमएचसीयू ने रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स (1411 करोड़ रुपये) और केजीएफ सीरीज (1420 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स (3000 करोड़ से ज्यादा) से अभी पीछे है।
इस यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 है, जिसने 870 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। थामा ने 20 दिनों में 180 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और अब यह 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। स्त्री, मुंजा और थामा ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। हालांकि, भेड़िया (95 करोड़ रुपये) बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही।
मैडॉक ने अगले 5 साल में 8 नई फिल्मों की घोषणा की है, जिसमें स्त्री, मुंजा और भेड़िया के सीक्वल, शक्ति शालिनी और चामुंडा जैसी नई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही 2029 में दो फिल्मों का क्रॉसओवर शामिल है।
००