कोटद्वार-पौड़ी

बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Spread the love

इंटर कॉलेज मोटाढाक में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंटर कॉलेज मोटाढाक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहरत स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 220 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को संक्रामक बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की क्षेत्रीय प्रबंधक निमी कुकरेती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में अभिभावक व बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा है। विभिन्न रोगों की जानकारी होने पर ही हम उनसे अपना बचाव कर सकते है। डा. अजय रयाल ने डेंगू बुखार के लक्षण व डेंगू बुखार को फैलने से रोकने के उपाय बताये। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महावीर बिष्ट ने कोटद्वार क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते छात्र-छात्राओं से घर व स्कूल में पूरी बाजू के कपडे पहनने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रोगों की जानकारी में ही बचाव निहित है। डा. योगिता कोठियाल ने छात्र-छात्राओं को पौष्टिक व संतुलित आहार, स्वास्थ्य, सफाई, आहार वहार, डेंटल हाईजीन, ओरल हाईजीन से सम्बन्धित जानकारी दी। इसी के साथ विद्यालय में पोषण माह के उपलक्ष में टी-3 ट्राइआयोडोथायोरोनिन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं का हाईपो व हाईपर थाइराईड़के साथ हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महावीर बिष्ट, डॉ. अजय रयाल, डॉ. योगिता कोठियाल, मनमोहन पटवाल, पूजा असवाल, अरविन्द सिंह, दीपा गुसाईं, सचिन बौठियाल, नीलम रावत, उपासना डोबरियाल, पूरन चंद्र बहुखंडी, कैलाश भट्ट, कैलाश पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, आरती कावड़ा, विवेक रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *