बालश्रम, भिक्षावृत्ति के प्रति किया जागरूक
नई टिहरी। अपरेशन मुक्ति अभियान के तहत मुनिकीरेती क्षेत्र के अन्तर्गत लोगों को बालश्रम और भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली। साथ ही लोगों से बालश्रम और भिक्षावृत्ति की सूचना पुलिस को देने की अपील की। बुधवार को टिहरी पुलिस ने भिक्षा, नहीं शिक्षा दें के नारे के साथ डीजीपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में टीमें बनाकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और लोगों को जागरूक किया। टीम ने समस्त छात्र-छात्राओं को बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मानव तस्करी आदि की जानकारी दी। साथ ही पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, उत्तराखंड पुलिस ऐप की भी विस्तृत जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अपने आसपास बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति देखें तो इसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दें।