जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस की ओर से ग्रामीणों व चौकीदारों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस ने जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैंथवाल ने चौकीदारों व ग्रामीणों की बैठक ली। कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। एक छोटी सी लापरवाही हमारे बैंक खातों को खाली कर सकती है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। कार्यशाला के दौरान ग्रामीणों को जागरूकता से संबंधित पर्चे भी वितरित किए गए। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर कैलाश जोशी, सुखवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह रावत, दिनेश चंद्र, मनोज कुमार, सावित्री देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।