साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस ने ग्राम घांघली में अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है।
रिखणीखाल थाने के थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। संतोष पैथवाल ने कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति हमें जागरूक रहना होगा। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न दें। साइबर ठगी होने पर तुरंत अपने बैंक या पुलिस थाने व कोतवाली से संपर्क करें। बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना चाहिए। पुलिस ने बच्चों को भी गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी। उपनिरीक्षक संजय असवाल ने कहा कि बच्चों व बड़ों को पूरी सावधानी के साथ इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।