देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप का समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित दो दिवसीय देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। दौरान विद्यार्थियों को उद्यमिता व कौशल विकास की जानकारी दी गई।
उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्था अहमदाबाद की ओर से देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय उद्यमिता विकास केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विनय देवलाल ने बूट कैंप में बतौर विषय विशेषज्ञ भारतीय उधमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के उद्यमिता विशेषज्ञ दीपक चौहान एवं सोमनाथ गर्ग का पौध भेंट कर स्वात किया। प्रथम सत्र में भारतीय विकास संस्थान, अहमदाबाद के विशेषज्ञ दीपक चौहान ने कौशल विकास को बढ़ावा देने वा उद्यमिता विकास के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को पहचानने उस समस्या के समाधान हेतु नवीन विचारों पर कार्य कर उसे बिजनेस मॉडल के रूप विकसित करने सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सोमनाथ गर्ग द्वारा विभिन्न औद्योगिक योजनाओं हेतु आवेदन की पात्रता अनिवार्यताओं के विषय में बताया और वित्तीय प्रबंध, बैंक क्रेडिबिल्टी, लोन सुविधाओं के विषय में जानकारियां दीं। नोडल अधिकारी डा. विनय देवलाल ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के लाभों के विषय में बताते हुए कहा कि उद्यमशीलता विकास के द्वारा केवल स्वयं का ही विकास नहीं होगा, बल्कि उत्तराखंड के विकास में भी तेजी आएगी। कहा कि उत्तराखंड में स्टार्टअप की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यदि यहां का युवा अपने कौशल को विकसित कर इस दिशा में आगे आएगा तो उत्तराखंड से पलायन की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। कार्यक्रम में अध्यक्षता प्राचार्य डा. विजय कुमार अग्रवाल व प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविन्द सिंह ने की। इस मौके पर आशीष शर्मा, अजय जोशी, दीपक चंद्रा, प्रियंग खाती, प्रियंका जोशी, मनीषा जोशी, अमन रावत, हर्षिता त्यागी, अंजली रावत आदि मौजूद रहे।