नई टिहरी : द हंस फाउंडेशन की ओर से वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में जागरूकता गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों, विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। रैली निकालते हुए द हंस फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने कैम्पटी मुख्य बाजार में लोगों को वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। कहा कि वन हमारे देश की संपदा है। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण होता है वहीं यह हमारी आर्थिकी के भी मजबूत स्तंभ हैं। ऐसे में वनों को आग से बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ वन विभाग की नहीं बल्कि पूरे समुदाय की है। इसके बाद इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में वन अग्नि रोकथाम और सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने परिवार के अलावा गांवों में जाकर वनाग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी साझा करेंगे। इस मौके पर दिव्य ज्योति बिजल्वाण, रणजीत, धनपाल, सरोज रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)