जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए द्वारीखाल क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सदस्यों व विद्यार्थियों ने लोगों को वन सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लोगों ने वनों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
द हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत रैली निकाली गई। अभियान के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, देवीखेत द्वारीखाल की ओर से क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों, फायर फाइटर्स, कई समितियों के सदस्यों ने ग्रामीणों को वन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर देवीखेत मार्केट तक निकाली गई। इसके उपरांत सभा के माध्यम से लोगों को वनों को आग से बचाने के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रावत, हंस फाउंडेशन के सीडीएस सतीश बहुगुणा ने कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। बेहतर भविष्य के लिए वनों की सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को जंगलों में आग लगने के प्रमुख कारणों के बारे में बताया। कहा कि कहीं भी आग लगने की घटना होने से तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस मौके पर रोहित गडिया, संगीता देवी, नीलम रावत ,यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।