बाघ व पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग ने विद्यार्थियों को पर्यावरण व बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
ग्लोबल टाइगर-डे के मौके पर महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन नवीन चंद्र पंत ने विद्यार्थियों को पर्यावरण व बाघ संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। पर्यावरण में बाघों व अन्य जीव जन्तुओं का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यशाला में 140-150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्राचार्य डीएस नेगी, एमडी कुसवाह, अभिषेक गोयल, स्पर्श काला, पूजा पयाल, अनामिका, चित्रांजली नेगी, विकास रावत, राजीव बिष्ट, सूरज रावत, पवन नेगी आदि मौजूद रहे।