रैली निकालकर यातायात के प्रति किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन विभाग ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की टीम व अन्य सामाजिक संगठनों ने बाइक रैली निकाल जनता को यातायात के प्रति जागरूक किया। इस दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेहड़ी-ठेली, साइकिल व विद्युत पोल के साथ ही कृषि कार्यों में प्रयुक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगाए गए।
शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ने लायंस क्लब सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर शहर में यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली। रैली के दौरान आमजन को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। रैली मालवीय उद्यान से बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, बालासौड़, देवी रोड होते हुए गढ़वाल टंकी के समीप पहुंची। रैली में लाउडस्पीकरण के माध्यम से आमजन को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा था। परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके उपरांत बाजार क्षेत्र में घूमकर 14 रेहडी-ठेली, 17 साइकिल व दस से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली के साथ ही विद्युत पोल पर रिफ्लेक्टर लागाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि रात के अंधेरे में हिट एंड रन की घटनाओं को रोकने के लिए उक्त वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं, यातायात पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज के एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों को यातायात के प्रति जागरूक किया। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है।