श्रीनगर : सेंट टेरेसा स्कूल में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट द्वारा महिला सुरक्षा एवं करियर काउंसलिंग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एन्सी एकेन एवं शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, यातायात नियमों, नशा मुक्ति और करियर से जुड़े सुझावों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे तुरंत आपातकालीन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, या गौरा शक्ति ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। (एजेंसी)