श्रीकोट में रैली निकालकर किया जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल : विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। श्रीकोट में मुख्य मार्ग पर निकाली गई रैली के दौरान एमबीबीएस छात्रों ने टीबी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)