साइकिल यात्रा निकाल मतदान के लिए जागरूक किया
उत्तरकाशी। स्वीप प्रोग्राम के तहत साइकिल यात्रा कर दो युवाओं ने गंगोत्री विधानसभा के कई गांव के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। दो दिन की साइकिल यात्रा के तहत गंगोत्री हाईवे से लगे गांवों में जाकर मुख्य नायक अक्षत बधानी और योगेश बधानी ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
12 फरवरी को स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में भारतीय रेडक्रस उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा में शामिल अक्षत ने बताया कि उन्होंने गंगोत्री हाईवे से सटे गंगोरी, मनेरी, भटवाड़ी, गंगनानी, सुक्की टप होते हुए धराली हर्षिल पहुंचकर लोगों को न सिर्फ शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया, बल्कि तख्ती के संदेश तले लोगों को ओमीक्रन के खतरे से बचाव के लिए मास्क वितरित कर कोविड नियमों के पालन को भी प्रेरित किया। दो दिनों के अभियान में दोनों युवकों ने पोस्टर लेकर लोगों को अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।