बाल सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
वल्र्ड विजय पौड़ी की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: सामाजिक संस्था वल्र्ड विजन पौड़ी के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह और बाल सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई (चाइल्ड लाईन) पुलिस विभाग द्वारा लोगों को बाल अधिकारों की भी विधिक जानकारियां दी गई।
पौड़ी ब्लाक के ग्राम सभा पैडुल में आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था द्वारा ग्राम सभा में बाल विवाह और बाल सुरक्षा के लेकर रैली निकालकर जनजागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर संस्था के द्वारा लोगों को बच्चों के प्रति सजग रहने की अपील की गई। कार्यक्रम में कोतवाली पौड़ी के एसएचओ विनोद सिंह गुसाई व कार्यक्रम प्रबंधक राजू जेम्स ने बच्चों को समाज का अहम अंग बताया। कहा कि जिस तरह से समाज में बाल अधिकारों का हनन हो रहा है वह चिंताजनक है। चाइल्ड हेल्प लाइन की विशेषज्ञ साक्षी भंडारी व जिला पंचायत सदस्य ल्वाली कुलदीप सिंह रावत ने वल्र्ड विजन संस्था की पहल को सराहनीय बताया। इस मौके पर शकुन्तला नयन, अमित रावत, अमन कुमार, विजय बहादुर सिंह, अन्नू मैसी, शिवांग, आशीष मसीह, सुभाष चंद्रा, रतन कुमार, संजय कठैत, शंकर कठैत, सावित्री देवी, सरोजनी देवी, रोशनी शामिल रहे।