स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड़्डा नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में रैली निकाल आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनता से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के बजाय कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की अपील की गई।
दुगड्डा नगर पालिकाध्यक्ष भावना चौहान व अधिशासी अधिकारी जीपी जोशी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली में मौजूद स्कूली बच्चों ने लोगों से क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की अपील की। कहा कि देश व क्षेत्र को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।