नुक्कड़ नाटक से डेंगू के प्रति किया जागरूक
सतपुली में आयोजित किया गया नुक्कड़ नाटक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पंचायत सतपुली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान डेंगू के लक्षण व इससे बचाव के तरीके भी बताएग गए।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की पहल पर संवाद आर्ट ग्रुप पौड़ी के दीपक कुमार के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा सतपुली बाज़ार में अभियान चलाया गया। कलाकारों ने कहा कि वर्तमान में डेंगू लगातार पेर पसार रहा है। ऐसे में आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए अपने घर के आसपास कहीं भी साफ पानी जमा न होने दें। साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। साथ ही बुखार आने पर अस्पताल में जांच करवाने की सलाह दी गई। इस मौके पर सोनाली, प्राची, सुधांशु, विजय, दीपक मनोज आदि कलाकार मौजूद रहे।