नुक्कड़ नाटक से किया कोरोना से बचाव को जागरूक
रुद्रपुर। सिक्स सिगमा इंस्टीट्यूट अफ टेक्नोलजी संस्थान की ओर से शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के जरिये कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। दिनेशपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण तह बाजारी क्षेत्र में संस्थान के डी फार्मा के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नगरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। फार्मेसी की लेक्चरराचा तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में पुन: कोरोना न फैले, इसके लिए लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान टीम के साथ इंडियन रेडक्रस सोसाइटी पंतनगर से स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन वाहन भी मौके पर मौजूद रहा। लोगों ने वैक्सीन की डोज भी लगवाई। इस मौके पर वैक्सीनेशन इंचार्ज दीपा जोशी, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमित प्रकाश, चंदन सिंह राणा, कार्तिक हालदार, शबनम खान, रवीना मल्लिक, ज्योति दास, संगीता, बंदना विश्वास, राखी बैरागी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद राज, राजवीर, हिरामन तरफदार, नावेद अली, मो. जावेद, मोसीम अली, सहजप्रीत सिंह, रोहताश कुमार, कमल भारती, नितिन सिंह रावत, गौरव भोज, अभिषेक मेहता, रोहित, अमित आदि मौजूद रहे।