उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय और अर्थशास्त्र विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान डॉ. सुनीता गुसाईं व डॉ. एस के गुप्ता ने छात्र छात्राओं को उपभोक्ता एवम ग्राहक का अंतर समझाया। डॉ. तनु मित्तल ने उदाहरण के माध्यम से इस कानून की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। डॉ. अनुराग अग्रवाल ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के सभी पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा जैन ने किया।