शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए
नई टिहरी। राइंका भल्लेगांव में आयोजित दिव्यांग शिविर में 12 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाये गए, जिसमें तीन महिला दो बच्चे शामिल हैं। क्षेत्रीय विधायक ने शिविर में दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर भी बांटी। समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय इंटर कलेज भल्लेगांव में आयोजित दिव्यांग शिविर का विधायक विनोद कंडारी ने शुभारंभ किया। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिये दूरस्थ क्षेत्र से लोग पहुंचे थे। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से विधायक ने दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर दी। विधायक ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों हेतु ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका विशेष फोक्स है,वह निरंतर अपना प्रयास जारी रखेंगे। कहा विधान सभा में जल्द एक हाईटेक कोचिंग सेंटर खोल जाऐगा। उन्होंने राइंका भल्ले गांव को कंप्यूटर आदि सामान के लिये दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने निर्धन बालक हिमांशु (11) पुत्र श्रीष्णा दास के इलाज हेतु 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ उनके परिवार को अटल आवास की स्वीति प्रदान की। शिविर में ड विनय ड वरुण ,ड नीरज, ड मोहित, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, मनीषा तिवारी, विनोद ,देवराम जोशी, दया चौहान, दिनेश असवाल, वीरेंद्र चौहन, जेपी बडोनी, रवि चमोली आदि मौजूद थे।