टिहरी में तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया
नई टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीसीबी कर्मचारी, पीजी कलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने नगर में हर घर तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरुक किया। मंगलवार को जिला सहकारी बैंक नई टिहरी के कर्मचारियों ने बैंक महाप्रबंधक सौ सिंह के नेतृत्व में बैंक की मुख्य शाखा से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान की लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के लिए बैंक के माध्यम से झंडे बांटे जा रहे हैं। नई टिहरी पीजी कलेज की एनएसएस इकाई ने अमृत महोत्सव की रुपरेखा के बारे में नगर के लोगों को जानकारी दी। उधर नरेन्द्रनगर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकालकर नगर की बाजार लाइन,कुमार खेड़ा,कर्लक क्वाटर, वंदे मातरम आदि स्थानों में बने घरों पर तिरंगा लगाया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से तिरंगा अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर डीजीएम नारायणी सिंह, संजय रावत, संजीव कुमार, बीएस पुंडीर, यशवंत भंडारी, रेखा धनाई, कुलवीर रावत,विधानसभा संयोजक राजपाल पुंडीर, नरपाल भंडारी, वीर विक्रम रावत, प्रेम टमटा,बलवीर कैन्तुरा, भगवान सिंह राणा शूरवीर र्केन्तुरा,डा़ डीपीएस भंडारी, डा़ वीपी सेमवाल, डा़ रजनी गुसाईं, डा़ पीसी पैन्यूली, डा़ डीएस तोपवाल, डा़ आरती खंडूरी, डा़ पद्मा वशिष्ठ, डा़ आशा डोभाल, डा़ हर्ष नेगी, डा़ दिनेश वर्मा, डा़ बीडीएस नेगी, डा़ सुभाष नौटियाल, डा़ संजीव नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।