पोस्टर के माध्यम से किया लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग विभाग के तत्वाधान में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान के महत्व पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नेत्रदान के लिए बेहतर जागरूकता पोस्टर बनाने वाली टीम को सम्मानित भी किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंशिका राणा, अनुपम रावत, अपर्णा, आयुषी, दीपिका जखवाल की टीम रही। जबकि दूसरे स्थान पर दीपांजलि, दीपिका चौहान, देविका सैनी तथा तीसरे स्थान पर शिवांगी प्रज्ञा मिश्रा, शिवानी, शोभा, श्रेया नौटियाल, श्रेया थपलियाल की टीम रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दीपक डिमरी, डॉ. रतन एवं रेडियोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. ज्योति जोशी ने छात्रों द्वारा नेत्रदान को लेकर बनाए गए जागरूकता पोस्टरों की सराहना की। कहा आंखें न सिर्फ हमें रोशनी देती हैं, बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिंदगी में उजाला भी भर सकती हैं, इसलिए हम सभी दूसरे साथियों के लिए उजाला बनने का कार्य कर सकते हैं। नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. अच्युत पांडेय ने कहा कि जीवन में आंखों के होने से आंखें जीवन को खूबसूरत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए मरणोपंरात सभी को आंखे दान करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। (एजेेंसी)