बाइक रैली निकाल कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को कंडोलिया थीम पार्क से वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। इस दौरान बाईक रैली कंडोलिया से होते हुए छत्तरीधार, बस अड्डा, एजेंसी चौक से कंडोलिया में सम्पन्न हुई। इस दौरान विधायक ने यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। इस दौरान नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और पेम्पलेट का वितरण किया।
स्थानीय विधायक ने कहा कि वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से वाहन चलाते समय वाहन संबंधित दस्तावेज साथ में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि चैकिंग अभियान में तेजी लाएं। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दें। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आरटीओ अनीता चंद सहित भारत भूषण नेगी, गौरव रावत, गोपाल नेगी, आयुष रावत, अनूज किमोठी, विवेक रावत व परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।