नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया
नई टिहरी। जिला क्षय रोग विभाग टिहरी और हिमालयन जन जागृति समिति के संयुक्त तत्वाधान में देवप्रयाग में एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को एड्स से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी।देवप्रयाग बस अड्डे पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया। समाज में एड्स को लेकर बनी भ्रांतियां दूर करते हुये कलाकारों ने कहा कि एड्स से संक्रमित व्यक्ति की मौजूद्गी से कोई अन्य को यह रोग नहीं होता,और न ही मच्छर से कोई एड्स फैलता है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”] उन्होंने लोगों से एड्स पीडिघ्तों से किसी प्रकार का भेदभाव अनुचित है। नुक्कड़ नाटक निर्देशक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गढ़वाल विवि श्रीनगर अंकित उछोली ने कहा उचित उपचार की कमी के कारण एड्स को पहले जानलेवा माना जाता था, लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और एआरटीसी दवा की शुरुआत तथा उचित देखभाल की सहायता से एड्स संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य जीवन जी सकता है। रुद्रा हिमालयन जन जागृति समिति के निदेशक नितेश नेगी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जिला क्षय रोग विभाग द्वारा एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समाज में इस रोग को लेकर बनी गलत धारणाओं को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है। कलाकारों ने रोचक तरीके से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से जुड़ी जानकारियां दी गई, जिससे आम लोगों में एड्स को लेकर बनी भ्रांतियां भी दूर हो सके। मौके पर शेखर नेगी, अभिषेक सेमवाल, वीरेंद्र वर्मा, समर वीर, रितिक नेगी, क्षितिज चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद थे।