लोगों को द्रुत ऐप इंस्टॉल करने को किया जागरूक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बस अड्डे पर तैनात होमगार्ड विभाग के जवानों द्वारा नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग देहरादून द्वारा लागू किए गए मददगार एप की जानकारी लोगों के साथ साझा की जा रही है। बताया कि लोगों को द्रुत ऐप इंस्टॉल करने के लिए जागरुक करते हुए लिंक साझा कर प्रयोग की विधि भी विस्तार से बताई जा रही है।
होमगार्ड के जवान अमित किशोर ने बताया कि लोगों के लिए डायल 112 और 108 प्लेन सेवा से भी तेज गति से कार्य करने वाला एक ऐप सरकार की ओर से लांच किया गया है। यह ऐप घटना और दुर्घटनाओं के समय भी बचाव कार्य करेगा। बताया कि इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आपातकाल एवं संकट की स्थिति में एप में मौजूद पैनिक बटन दबाने पर तीन निकटतम होमगाड्र्स को सूचना चली जाएगी, जिसके बाद वह जवान जरूरतमंद व्यक्ति से संपर्क कर जल्द सहायता के लिए पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *