छात्र-छात्राओं और उनकी माताओं को किया जागरूक

Spread the love

 

रुद्रपुर।स्कलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट और सेवा संकल्प ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर और प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गाोष्ठी में मासिकधर्म और स्वास्थ्य संबंधित और मिथक को दूर करने की जानकारी दी गई। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनकी माताओं तथा शिक्षकों को जागरूक किया गया। सेवा संकल्प की महिला सचिव सुश्री सुखप्रीत कौर, वरिष्ठ सदस्य अनीता सूद, राष्ट्रीय समन्वयक फंड रेजिंग इवेंट लवलीन छाबड़ा और स्वयं सेवक शृष्टि और पूजा द्वारा उपस्थित बच्चियों एवं माताओं ,आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य महिलाओं को संबंधित विषय पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समन्वयक सारिपुत्र कामबले और उजास के जूनियर परियोजना समन्वयक अतुल साथर भी मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर, प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने बताया कि यह विषय स्कूलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन एकेडेमिक कोअर्डिनेटर उत्तम तिवारी ने किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सीमा जोशी, सुखवंत कौर, गीता तिवारी, अनुपमा दुबे, मनीषा रावत, पूजा जोशी, मेघा, एकता रौनक, सिमरन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *