जयन्त प्रतिनिधि। कोटद्वार : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, सेवानिवृत शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने युवाओं को सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक किया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। प्रधानाचार्य आरएस रावत व अनूप रावत ने नशे के दलदल में फंसे युवाओं को उससे बाहर निकालने के लिए उनकी काउंसलिंग करवाए जाने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही समाज के लोगों को भी इस बुराई के खिलाफ आगे आना होगा। इस मौके पर पीसी कोठारी, एसपी थपलियाल, बीएस रावत, सोहन नेगी, गोपाल आदि मौजूद रहे।