विद्यार्थियों को खेल के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल के डाडामंडी में खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत सिरांई के समस्त विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक किया।
आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल व ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह चौधरी ने किया। सर्वप्रथम अंडर-17 की बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सौ मीटर दौड़ में विकास रावत, दो सौ मीटर दौड़ में कृष्णा रावत, चार सौ मीटर दौड़ में प्रियांशु सिंह, आठ सौ मीटर दौड़ में कृष्णा रावत, 15 सौ मीटर दौड में अमन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में 60 मीटर की दौड़ में अनुज कुमार, छह सौ मीटर दौड़ में देवांश नेगी, लंबी कूद में अनुज कुमार, ऊंची कूद में आर्यन, गोला फेंक में नैतिक देवरानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में साठ मीटर दौड़ व लंबी कूद में सोनाक्षी प्रथम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल प्रथम रहा। अंडर-17 बालिका वर्ग में सौ व दौ सौ मीटर की दौड़ में सुमिरन, चार सौ मीटर दौड़ में तनिषा, लंबी कूद में ममता, चक्का फेंक में श्रेया, गोला फेंक में ऋतु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बासिंज्ञाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।