जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकीनगर रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर लोगों को नशा सहित अन्य समाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को स्वच्छता का भी संदेश दिया।
विद्यालय की ओर से बालासौड़ में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सहायक राकेश चमोली व रोहित बलोनी ने किया। स्वयं सेवियों ने बालासौड़, देवीनगर, प्रतापनगर सहित असपास के क्षेत्र में अभियान चलाया। कहा कि सामाजिक बुराईयों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। स्वयं सेवियों ने लोगों को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे समाज से खत्म करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। अभियान के दौरान लोगों को रक्तदान, पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जखमोला, सदस्य तोताराम पंथारी, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, शिवराम, राजन, राकेश चमोली, सच्चिदानंद, प्रेम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।