छात्र-छात्राओं को किया नशे के प्रति जागरुक

Spread the love

 

नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टास्क फोर्स की टीम ने छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्घ जागरूक करने के साथ ही साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताए। सोमवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इस मौके पर सीओ अस्मिता ममगाईं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो कि सभी के लिए एक चिंता का विषय है। कहा कि युवा नशे की लत के चलते आज कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त होने लगा है, जिससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। उन्होंने छात्रों को नशे के हानिकारक प्रभावों व समाज पर इससे पड़ने वाले असर की भी जानकारी दी। गोष्ठी में एसएचओ नरेंद्रनगर प्रदीप पंत, एसएचओ चंबा पंकज देवरानी, टास्क फोर्स प्रभारी सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *