ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एनएसएस बिड़ला इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन अलग-अलग गांवों में जाकर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ग्राम वासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इसके अलावा कैंपस की टीचर्स कॉलोनी के आस-पास मैदानों एवं एवं नालों की सफाई की गई। बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल ने कहा स्वयं सेवियों को हमेशा एक सकारात्मक व्यवहार बनाना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह कंडारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी अनंत, डॉ. किरण वर्मा, डॉ. सविता भण्डारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)