जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर (पदमपुर मोटाढाक) में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जागरूकता रैली निकाली।
स्वयं सेवियों ने दुर्गापुरी चौराहा, उमरावनगर बस्ती तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने स्वयं सेवियों को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारीश्री गणेश भट्ट, अशोक कुमार, चंद्रकांत कुकरेती, इंद्रमणि, श्रीमती अभिलाषा कुकरेती, श्रमती मधुबाला पांडे आदि मौजूद थे।