एनएसएस शिविर में मतदाता को जागरूक किया
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में योग और प्राणायाम से दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात ग्राम पंचायत टिकरी में स्वच्छता अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्वयं सेवियों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की अपील की। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सेवियों के बीच पहुंची। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक स्वयं सेवी से बातें कर स्वयं सेवियों के अनुभवों को जाना। स्वयं सेवियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस असवर पर डॉ. मंजू कोगियाल, डॉ. ब्रीश कुमार, संदीप कुमार, भुवन चंद्र डिमरी, अनिल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)