वाटर स्पोर्ट्स कप में मध्य प्रदेश बना ओवर अल चौंपियन

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी झील में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स कप में मध्य प्रदेश की टीमों ने ओवर अल चौंपियन का खिताब जीता। महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम तथा पुरुष वर्ग में सेना की टीम उप विजेता रही। भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन हुआ।
शुक्रवार को टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेता और उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रफी मेडल देकर सम्मानित किया। महिला वर्ग में आइटीबीपी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर चौंपियनशिप अपने नाम की। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा, आने वाले समय में टिहरी झील साहसिक खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में देश और दुनिया का प्रमुख स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग एकेडमी खोलने की घोषणा की है, जिसके बाद टिहरी और प्रदेश के युवाओं को टिहरी झील में साहासिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यहां के स्थानीय युवा ओलंपिक और एशियन चौंपियनशिप जैसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का हुनरा दिखा सकेंगे।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आने वाला समय टिहरी का है, केंद्र और राज्य सरकार टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही हैं। समापन समारोह में टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक ड़ एएन त्रिपाठी ने कहा कि टीएचडीसी ने पहली बार वाटर स्पोर्ट्स कब का आयोजन किया है, आने वाले समय में टीएसडीसी बांध की झील में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगी, जिससे टिहरी झील पूरी दुनिया में प्रमुख साहसिक खेलों का केंद्र बनकर उभरेगा। ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, कयाकिंग एंड केनोइंग फेडरेशन की अध्यक्ष बिलकिश मीर ने कहा कि आने वाले समय में टिहरी झील में और बड़े आयोजन कराए जाएंगे। विश्व का साहसिक खेलों का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए एसोसिएशन और फेडरेशन काम करेगा। मौके पर टीएचडीसी अधिशासी अधिकारी यूके सक्सेना, एलपी जोशी, राकेश डोबरियाल, प्रमुख शिवानी, गजा नपं अध्यक्ष मीना खाती, सीडीओ मनीष कुमार, एसएसपी नवनीत भुल्लर सहित कई लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *