रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के चलते द्वितीय केदार मद्महेश्वर पैदल मार्ग बनतोली के पास भूस्खलन से 50 मीटर ध्वस्त हो गया है जिससे मद्महेश्वर से लौटने वाले यात्री मार्ग में ही फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां मार्ग में फंसे यात्रियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित दूसरी तरफ लाया गया है। बीती रात हुई मसूलाधार बारिश केचलते बनतोली में पैदल मार्ग ध्वस्त होने से मार्ग में आवाजाही ठप हो गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पैदल मार्ग में करीब 200 यात्री फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू टीमों द्वारा सुरक्षित निकाला जा रहा है। रविवार को रेस्क्यू टीमों द्वारा ही मार्ग पर पत्थर मलबा हटाते हुए किसी तरह पैर रखने लायक बनाया गया जबकि दोनों तरफ से रस्सी बांधकर यात्रियों को एक छोर से दूसरे छोर लाया गया। इधर, मार्ग टूटने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की टीम भी बनतोली की ओर रवाना हो गई है जो पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार करेगी। फिलहाल मद्महेश्वर जाने वाले यात्रियों को मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा जा रहा है। रविवार को भी बारिश के चलते यहां मुश्किलें पैदा होती रही। हालांकि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर ही मौजूद हैं।