मदरसा छात्रों ने दी विशेष परीक्षा
देहरादून। आजाद कलोनी स्थित मदरसा दार ए अरकम में कुरान हिफ्ज कर रहे 19 छात्रों की विशेष परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुरान शरीफ की आयतें सुनी गई, कुरान को लेकर सवाल पूटे, उर्दू और कुरान को पढ़ने के कायदे पर भी सवाल किए गए। परीक्षक सईदिया मस्जिद के इमाम मुफ्ती अयाज रहे। मदरसा प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि यह विशेष परीक्षा बच्चों का ज्ञान बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए हर छह माह में आयोजित होती है। कोरोना की वजह से काफी दिन बाद परीक्षा हुई। रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह नजर आया। इस दौरान सना मस्जिद के इमाम मुफ्ती वासिल, मदरसा सचिव मौलाना शाहनजर, मौलाना वाजिद, कारी मुनव्वर, कारी आरिफ, कारी शावेज, कारी फरहान, हाफिज सुलेमान, हाजी शमशाद, अब्दुल कादिर, अबुजर आदि मौजूद रहे।
स्थित कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष व वाहिनी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए अमित वालिया ने कहा कि हिन्दू हितों के लिए सनातन हिन्दू वाहिनी लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करें। हिन्दू समाज के सभी वर्गो को एकजुट करने के साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करें। एकजुटता व संघर्ष से ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। युवाओं को पाश्चात्य संस्ति छोड़कर भारतीय संस्ति अपनाने के लिए प्रेरित करें। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत की बधाई देते हुए अमित वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों के चलते ही भाजपा को चार राज्यों में प्रचण्ड बहुमत से जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2.pdf” title=”Project 2″]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है और देश निरंतर तरक्की कर रहा है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मन्नु चौधरी व जिला उपाध्यक्ष अक्षय ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए युवा वर्ग को संगठन से जोड़कर हिन्दू हितों के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर कार्तिक, मनीष, गौरव, रोबिन, अंकुर, उमंग, निशु, अनुराग, गौरव, अमन, शिवम, मुकेश, अभिलाष, कमल, निखिल, आशीष, अंकित, अजय, दिव्यांश, विनय कुमार, विशाल चौहान, जोनी, नितिन जखमोला, अंकुर शर्मा, गौरव बंसल, अमरदीप सिंह, रोबिन आदि मौजूद रहे।