उत्तरकाशी में माघ मेले का भव्य आयोजन होगा

Spread the love

 

उत्तरकाशी)। उत्तरकाशी का ऐतिहासिक व पौराणिक माघ मेला का इस बार भी भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजक जिला पंचायत ने माघ मेले को लेकर जरूरी स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी है। इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत सदस्यों व रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले से जुड़ी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जनवरी से मकर संक्रांति के पर्व पर शुरू होने वाले माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की समुचित तैयारी अभी से आरंभ कर दें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेले परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने मेले में प्रवेश-निकासी द्वार अलग से बनाने के निर्देश दिए गए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा जनमानस को न हो। वहीं सिंचाई विभाग को स्नान घाटों की समुचित व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ जय किशन ने मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि माघ मेले में स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टल लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। संस्ति के क्षेत्र में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। जोशियाड़ा झील में पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला सभागार में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत के निधन पर उनकी स्मृति में जिला पंचायत सभागार कक्ष का नाम बदलकर सकलचंद रावत सभागार रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *