माघ पूर्णिमा स्नान 2021: तीन दिन हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बैन, लाखों श्रद्घालुओं के उमड़ने की संभावना
हरिद्वार । हरिद्वार में 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर कुंभ पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। स्नान पर लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। यातायात प्लान के तहत शुक्रवार से 28 फरवरी की रात आठ बजे तक शहर के अंदर भारी व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को मंगलौर से लंढौर-लक्सर होते हुए जगजीतपुर से दक्षद्वीप और फिर बैरागी र्केप होकर चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को भगवानपुर से पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लंढौरा-लक्सर होते हुए जगजीतपुर होकर चमगादड़ टापू पार्किंग पहुंचाया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनगौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे। देहरादून औराषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग व पावन धाम पार्किंग पर खड़े होंगे।
उन्होंने बताया कि सभी राज्यों की रोडवेज बसें स्थानीय रोडवेज बस अड्डे वाषिकुल बस अड्डे पर खड़ी होंगी। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबंधों के साथ आवागमन कर सकेंगे।
शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों काप्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्री गंगा सभा, स्थानीय व्यापारी और इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक व इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।