एसडीएम को सौंपी मजिस्ट्रीयल जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुंडेश्वर-साकिनखेत मोटर मार्ग पर बीती 9 अगस्त को अनियंत्रित होकर एक मैक्स वाहन खाई में गिरने की मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम बारहस्यूं को दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी को 15 दिन के भीतर मजिस्ट्रीयल जांच पूरा करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक असवालस्यूं की रिपोर्ट के अनुसार बीती 9 अगस्त को ग्राम डांगी के असवालस्यूं तहसील पौड़ी में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर मुंडेश्वर साकिनखेत सतपुली मोटर मार्ग पर लगभग 200 मीटर नीचे गिर गई थी। वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी थी व तीन व्यक्ति घायल हुए।