वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जच
चमोली। तहसील कर्णप्रयाग के सिरोली सीमार्न्तगत सिमली गैरसैंण मोटरमार्ग पर 26 दिसम्बर को एक स्विफ्ट कार वाहन संख्या यूके07 एडी 4472 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
जिला मजिस्ट्रेट चमोली हिमांशु खुराना के आदेशों के अनुपालन में इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जच उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।
जच अधिकारीध्उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में 15 दिनों के भीतर सूचना लिखित एवं मौखिक या डाक से उनके कार्यालयध्न्यायालय तहसील को दे सकता है।