दलितों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को दिल्ली में महा धरना
हल्द्वानी। उत्तराखंड में दलितों को की गई हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग के लिए दिल्ली राम लीला मैदान में 6-7 दिसंबर को न्याय अधिकार महासम्मेलन करेगा। मंगलवार को महा सम्मेलन की तैयारी के लिए पहुंचे भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में पिछले दो वर्षों 11 दलितों की हत्या हो गई है। आज तक इन की जांच कर दोषियों को सजा नहीं दी जा सकी है। कहा कि राज्य के दलित विधायकों ने भी इस मामले में कोई पहल नहीं की है। उन्होंने पक्ष और विपक्षी किसी भी राजनीतिक दल ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया गया। बताया की राज्य के दोनों मंडलों में महा सम्मेलन में दिल्ली चलो अभियान चलाया जा रहा है। महासम्मेलन में हजारों दलित कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे। इस दौरान हत्याकांडों की सीबीआई जांच करने की मांग की जाएगी। प्रेस वार्ता में बौद्घ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुटियाल, आंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा, आरपी गंगोला, गोविंद गौतम मौजूद रहे।
डं़ आंबेडकर के खिलाफ भाषा का प्रयोग करने पर कोतवाली में सौंपी तहरीर
हल्द्वानी। जवाहर नवोदय बाडी रायसेन मध्य प्रदेश के अध्यापक द्वारा आंबेडकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करने की मांग के लिए तहरीर सौंपी गई। मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने तहरीर सौंप कर कहा कि अध्यापक के द्वारा संविधान निर्माण में आंबेडकर की भूमिका के बारे में गलत व्याख्या की गई है। जिसका विडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा। मांग की गई कि संविधान निर्माता का अपमान करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।