अष्टमी पर माता के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई पूजा
पूजा-अर्चना के लिए क्षेत्र के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नवरात्रि की अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर कन्याओं को प्रसाद खिलाया।
सोमवार को घरों से लेकर मंदिरों तक में मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। देवी भक्तों ने पूजा आराधना के साथ मां की जय-जयकार की। नवरात्र को लेकर क्षेत्र के मंदिरों को भी विशेष रूप से सजाया गया था। कोटद्वार के सुखरो देवी मंदिर, दुगड्डा-कोटद्वार के मध्य स्थित दुर्गा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित तमाम मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ नजर आई। मंदिरों में विशेष पूजन के साथ हवन का भी आयोजन किया गया। उधर, पाटीसैंण स्थित ज्वाल्पा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिर पूजन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे थे।