अलीगढ़ ,यूपी के अलीगढ़ में चर्चित टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की मुख्य आरोपी और 50 हजार की इनामी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती को आखिरकार सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। शुक्रवार रात राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तारी के बाद जब उसे जेल में दाखिल किया गया, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। अधिकारियों ने उसे जेल के नियम-कायदे समझाए, जिसके बाद उसे महिला बैरक में भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर को खेरेश्वर चौराहे पर हुई अभिषेक गुप्ता की हत्या के बाद से ही पूजा शकुन पांडेय फरार चल रही थी। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा गया, जहां वह काफी परेशान और बेचैन नजर आई। हालांकि, अन्य महिला कैदियों ने उसे संभाला और उसने समय पर खाना खाया, लेकिन उसकी पहली रात करवटें बदलते हुए ही गुजरी। जेल प्रशासन ने पूजा और उसके पहले से बंद पति अशोक कुमार पांडेय, दोनों को संवेदनशील श्रेणी के कैदियों में रखा है।
पुलिस अब इस मामले में कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा, पुलिस उन लोगों की भी पहचान कर रही है जिन्होंने फरारी के दौरान पूजा को शरण दी या भागने में उसकी मदद की। ऐसे सभी लोग अब पुलिस के रडार पर हैं।
इस बीच, मृतक अभिषेक के भाई आशीष ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने रविवार को रोरावर थाने में इंस्पेक्टर से मुलाकात कर मांग की कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (हृस््र) के तहत कार्रवाई करनी चाहिए और उनकी संपत्ति की कुर्की भी होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जल्दबाजी में पूजा को जेल भेज दिया, जबकि उससे रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए थी ताकि हत्या के पीछे के पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो सके।