महंत नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव, सभी आखाड़ों में होगा कोविड टेस्ट
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी शंभुनाथ झा ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी की जांच रिपोर्ट में उनके महामारी से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद 70 वर्षीय महंत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। झा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र और सीमाओं के साथ ही सभी अखाड़ों में भी आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और संतों को सतर्कता बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा जा रहा है । आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर जगजीतपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था है। मेलाधिकारी दीपक रावत और कुंभ एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने श्रीमहंत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था। उधर, उनकी कुशलक्षेम पूछने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, आचार्य महामडलेश्वर बालकानन्द आदि संत भी अस्पताल पहुंचे थे।