उत्तरकाशी । उत्तरकाशी स्थित धार्मिक स्थल के विरोध में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को विहिप और बजरंग दल समेत अन्य संगठनों की ओर से कैलाश आश्रम में एक बैठक की गई। जिसमें एक दिसम्बर को जिला मुख्यालय में महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं महापंचायत के आयोजन से पूर्व स्थानीय लोगों को जागरूक कर सभी तहसील और उप तहसीलों में 25 नवम्बर को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया। रविवार को कैलाश आश्रम उत्तरकाशी में विहिप, बजरंग दल, राम सेवा दल, सनातन धर्म रक्षक संगठन तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक देव भूमि विचार मंच के संरक्षक स्वामी सिद्धेश्वरानंद की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में विवादित धार्मिक स्थल, थूक और लव जिहाद सहित बड़ी संख्या में आ रहे विशेष समुदाय के लोगों की पहचान और आवागमन सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय गया कि एक दिसम्बर को ही काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत में विहिप, बजरंग दल सहित अन्य धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों एवं संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों, वक्ता और साधु संत शामिल होंगे।