मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा केस रविवार को 5493 आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर
1,64,626 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही, आज कोरोना संक्रमित 156 मरीजों की मौत सामने आई है।
जिसके बाद कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है।
रविवार को जो 156 मौत सामने आई है उनमें से 60 लोगों की पिछले 48 घंटे के दौरान मौत हुई जबकि 96 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। रविवार को 2330
मरीजों को इलाज के बाद टुट्टी से दी गई, जिसके बाद राज्य में कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या अब 86,575 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,607 हो गई है। यानि, महाराष्ट्र में अब कोरोना को लेकर ये आंकड़े हैं-
कुल संक्रमित केस- 1,64,626, नए केस-5,493, मौत- 7429, डिस्चार्ज- 86,575, एक्टिव केस- 70,607, टेस्ट सैंपल- 9,23,502
गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 624 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 31,397 तक पहुंची। संक्रमण के कारण 19 और लोगों की मौत
से अब मरने वालों की संख्या 1,809 हुई। अहमदाबाद में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,480 हुई, 13
और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,423 हुआ
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या
13,186 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इन्दौर में 40 और भोपाल में 35 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं। शेष मरीज अन्य जिलों में मिले हैं।
जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य में 23 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मरीज नहीं पाया गया है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 557 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक
अधिकारी ने बताया, श्श्पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, मुरैना में दो और उज्जैन में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से
होने की पुष्टि हुई है।श्श्