सौदर्यीकरण के बाद महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का हुआ अनावरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल सभा, श्री युवा वैश्य अग्रवाल सभा व श्री महिला वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से बीरबाला तीलू रौतेली चौक पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान सदस्यों ने बेहतर समाज निर्माण के लिए महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का आरंभ तीनों सभाओं के पदाधिकारियों ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पदाधिकारियों ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। तत्पश्चात प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण के पश्चात सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों, चिकित्सकों एवं स्टाफ को फल व जूस वितरित किया। कार्यक्रम में सीता गुप्ता, अजीत अग्रवाल, रामानन्द अग्रवाल, सुमित सिंघल, नवीन अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल ,वरुण गर्ग, संजय मित्तल और अवधेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।